(1) जब 'ऊपर वाला'
आपको कुछ वापिस लेता हैं तो,
यह मत सोचो कि उसने आपको दंड दिया है
हो सकता है...
उसने आपका हाथ खाली किया हो
पहले से बेहतर कुछ और देने के लिए...
(2)' दूसरे हाथो मे गया हुआ धन '
कभी वापस नहीं आता
(3) जो मजिंंलो को पाने की चाहत रखते हैं।
वो समंदरों पर भी पत्थरो के पुल बना
देते हैं।
आपको कुछ वापिस लेता हैं तो,
यह मत सोचो कि उसने आपको दंड दिया है
हो सकता है...
उसने आपका हाथ खाली किया हो
पहले से बेहतर कुछ और देने के लिए...
(2)' दूसरे हाथो मे गया हुआ धन '
कभी वापस नहीं आता
(3) जो मजिंंलो को पाने की चाहत रखते हैं।
वो समंदरों पर भी पत्थरो के पुल बना
देते हैं।
Comments
Post a Comment