(1) इन्सान की चाहत है कि उड़ने की पर मिले और परिदे सोचते हैं। कि रहने को घर मिले । (2) इंसान को कठिनाइयो की आवश्यकता होती हैं।क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिये ये जरूरी है।
(1) जब 'ऊपर वाला' आपको कुछ वापिस लेता हैं तो, यह मत सोचो कि उसने आपको दंड दिया है हो सकता है... उसने आपका हाथ खाली किया हो पहले से बेहतर कुछ और देने के लिए... (2)' दूसरे हाथो मे गया हुआ धन ' कभी वापस नहीं आता (3) जो मजिंंलो को पाने की चाहत रखते हैं। वो समंदरों पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं।
(1) रेस मे जीतने वाले घोड़े को तो पता भी नहीं। होता कि जीत वास्तव मे क्या है वो तो अपने मालिक व्दारा दी गई तकलिफ कि वजह से ही दौड़ता है इसलिए यदि आपके जीवन मे कभी कोई तकलीफ आए तो समझ.लेना कि आपका मालिक आपको जीतना चाहता है। (2) कमाल का ताना दिया आज मंन्दिर मे भगवान ने मागने ही आते हो कभी #मिलने भी# आया करो